सत्तर दुकाने व एक दर्जन से अधिक बाइकें जलकर खाक,करोड़ों का नुकसान
सत्तर दुकाने व एक दर्जन से अधिक बाइकें जलकर खाक,करोड़ों का नुकसान
हादसा: पटाखा मंडी में लगी आग, करोड़ों का नुकसान
– सत्तर दुकाने व एक दर्जन से अधिक बाइकें जलकर खाक
– डीएम-एसपी समेत आला अधिकारियों ने घटनास्थल का लिया जायजा
– दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
फोटो परिचय- पटाखा मंडी में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के शान्तीनगर स्थित महात्मा गांधी डिग्री कालेज में लगी पटाखा मंडी में रविवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग आई। बारूदी बिस्फोट की आवाज ने लोगों में दहशत में भर दिया। हादसे में करीब 70 दुकानें जलकर खाक हो गईं। इसके अलावा पटाखा लेने आए लोगों की एक दर्जन से ज्यादा बाइकें भी आग की चपेट में आ गई। हादसा दोपहर 12.25 बजे के लगभग हुआ। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, जबकि बस्ती करीब थी। पटाखा मंडी में आग की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। दोनों ही अधिकारियों ने घटना का बारीकी से जायजा लिया।
शहर में एमजी कॉलेज के ग्राउंड में अस्थाई पटाखा मंडी है। रविवार को यहां बड़ी संख्या में लोग पटाखे लेने पहुंचे हुए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में आग लग गई। इसके बाद बारूदी धमाकों से आग बेकाबू हो गई औ एक के बाद एक दुकानों में आग लगती चली गई। पटाखे के चलते विस्फोट होना शुरू हो गया। हादसे के बाद दो किमी तक धुआं उठता देखा गया। आग लगने से मंडी में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन गनीमत रही कि कोई आग से नहीं घिरा और वहां से भाग निकले। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। पहले से ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौजूद होने के कारण आग पर जल्दी ही काबू पाया गया, जिससे आग बस्ती तक नहीं पहुंच सकी। इसके अतिरिक्त मौजूद लोगों ने भी बालू, बाल्टी से पानी और सिलेंडरों से पानी डालकर आग बुझाने में सहयोग किया। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग से हुए नुकसान के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। ये तो बाद में ही पता चल सकेगा। अभी तो सिर्फ यह किया गया कि आग तत्काल बुझाई जा सके। उन्होंने कहा कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, नुकसान का मुल्यांकन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इनसेट- स्थानीय लोगों में दहशत
पटाखा मंडी में आग लगने से क्षेत्र में धुंआ के उठते गुबार और विस्फोटक धमाकों से आसपास की बस्ती के लोगों किसी अनहोनी को लेकर दहशत भर गई। आग की डरावनी लपटें दे़ख लोग कांपने लगे।
इनसेट- एक दर्जन से अधिक बाइकें जली
पटाखा मंडी के समीप वैसे तो प्रशासन ने वाहनों के लिए अलग स्टैंड की व्यवस्था की थी, लेकिन कुछ खरीदार अपनी बाइकें स्टैंड में न खड़ी कर मंडी के आसपास खड़ी कर रखा था। आग की ऊंची उठती लपटों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया था।