पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
– जन्मस्थल हथगाम में विचार गोष्ठी कर उनके व्यक्तित्व पर की चर्चा
फोटो परिचय- गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते फाउंडेशन के पदाधिकारी। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह के नेतृत्व में अखंड भारत के निर्माता, भारत रत्न, स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जयंती के शुभ अवसर पर जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों के चरणों में दीप प्रज्जवलन एवं विचार गोष्ठी के अभियान के अंतर्गत रविवार को पत्रकार शिरोमणि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा एवं जन्मस्थल हथगाम में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी से पूर्व उनकी प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण कर नमन किया। तत्पश्चात गोष्ठी को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी जी एक प्रख्यात भारतीय पत्रकार एवं स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजसेवी राष्ट्रभक्ति व्यक्तित्व का जन्म 26 अक्टूबर 1890 को हुआ था। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में की थी लेकिन अंग्रेजों के दुर्व्यवहार के करण पत्रकारिता एवं राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने प्रताप नमक दैनिक समाचार पत्र को कानपुर में कुशलता के साथ संचालित किया। इनके पिताजी जय नारायण एक योग्य शिक्षक एवं समाजसेवी थे। उन्होंने अपने उच्च आदर्शाे को अपने पुत्र में पुष्पित पल्लवित कराया। गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक रामविशाल ने किया। संचालन आचार्य कमलेश योगी ने किया। कार्यक्रम में बाबा रामसनेही, कमलेश योगी, राजेश सिंह, रामचंद्र सिंह, प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, प्रधान वैभव, गणेशी लाल, विनीत, राजेश पाल, चंद्रशेखर, अंकित, राजा, धनंजय, दीपक कुमार, महेन्द्र बाबा, रामसनेही, बाबा रामदेव, राम विशाल पटेल आदि मौजूद रहे।