आईटीआई परिसर में लगे स्वदेशी मेले का हुआ समापन
– शुभारंभ से समापन तक प्रतिदिन आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
– जनपद के विभिन्न उत्पादों के स्टालों से गुलज़ार रहा स्वदेशी मेला
फोटो परिचय- स्वदेशी मेले के समापन पर भाग लेते अतिथि। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जनपद मुख्यालय के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में लगे स्वदेशी मेला का रविवार को समापन हो गया। मेला के प्रारम्भ में लगभग 65 स्टॉल लगाये गये थे। जिसकी संख्या बाद में बढकर लगभग 80 हो गयी थी। इन स्टालों में कुछ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों द्वारा लगाये गये थे जिनमें प्रमुख हटके कैफेे (फेन्चाइजी), पिज्जा इत्यादि थे। साथ ही चाट बतासे, भेलपूरी, पॉपकॉन, आइस्क्रीम, चाउमीन खान-पान के स्टॉल लगाये गये हैं। साथ ही बच्चांे के मनोरंजन के लिये झूले इत्यादि की व्यवस्था भी की गयी थी। इसके अतिरिक्त स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाये गये मिट्टी के दीपक, झालर, फर्नीचर आदि सामान त्योहार के इस मौके पर लोगों द्वारा जमकर खरीद्दारी की गयी। स्टालो में अमृता फूड प्रोडक्ट्स, गायत्री फूड प्रोडक्ट्स एवं सीएसके मसाले, सहारनपुर का फर्नीचर, भदोही की कालीन, चर्चा के केन्द्र रहे। मेले में प्रतिदिन सायं 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डांस एवं गायन के प्रोग्राम, आल्हा गायन प्रोग्राम, महर्षि विद्या मन्दिर के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, जयपुरिया स्कूल के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम रायबरेली के जाने-माने जादूगर द्वारा मैजिक शो एवं समापन की पूर्व संध्या पर प्रदेश स्तरीय व टीवी फेम कवियों द्वारा एक शाम फतेहपुर के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का समापन उपायुक्त उद्योग कुंवर चंद्रभान सिंह जिला उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा स्टाल लगाने वालों, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों एवं मेले मे ड्यूटी करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।