रामभक्तों ने बारी-बारी से की आरती, लिया आशीर्वाद,एकता की दिखी मिसाल
रामभक्तों ने बारी-बारी से की आरती, लिया आशीर्वाद,एकता की दिखी मिसाल
प्रभु श्रीराम से मिले भरत, एकता की दिखी मिसाल
– रामभक्तों ने बारी-बारी से की आरती, लिया आशीर्वाद
फोटो परिचय- भगवान श्रीराम-लक्ष्मण की आरती करते लोग।
खागा, फतेहपुर। नगर के किशनपुर रोड स्थित रामलीला मैदान में रविवार की शाम भगवान श्रीराम और भरत मिलाप का भव्य मंचन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंच पर जब भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता जी वनवास से लौटकर अयोध्या पहुंचते हैं, तो भरत जी के साथ उनका मिलन देख भक्तों की आंखें नम हो गईं। कलाकारों ने अपने उत्कृष्ट अभिनय से इस ऐतिहासिक प्रसंग को सजीव कर दिया। मंचन के दौरान जय श्रीराम और भरत मिलाप की गूंज से पूरा पंडाल भक्तिमय हो उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम दरबार की आरती से हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंचन के बाद कलाकारों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। आयोजन समिति के सदस्य प्रकाश पांडेय, ननकऊ, सूर्य प्रकाश सिंह, विक्रम सिंह आदि ने बताया कि रामलीला मंचन का उद्देश्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि रामलीला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जो समाज में प्रेम, त्याग, भाईचारे और धर्मनिष्ठा का संदेश देती है। इस अवसर पर नागरिकों, व्यापारियों और बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। मंचन के अंत में भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया, जिससे पूरा वातावरण आलोकित हो उठा। नगर की यह रामलीला वर्षों से धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनी हुई। श्रीराम राज्याभिषेक के प्रसंगों का मंचन भी किया जाएगा।