पटाखा मंडी पहुंची गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष, बंधाया ढाढंस

     पटाखा मंडी पहुंची गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष
– दुकानदारों का रो-रोकर बुरा हाल, बंधाया ढाढंस
– सरकार से मुआवजा दिलाए जाने की उठाई मांग
फोटो परिचय- रोते-बिलखते दुकानदार को ढाढंस बंधाती गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। रविवार को शहर के शान्तीनगर स्थित एमजी कालेज मैदान में संचालित पटाखा मंडी में अज्ञात कारणों से लगी विकराल आग से बर्बाद हुई दुकानों व दुकानदारों का हाल जानने के लिए गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल मौके पर पहुंची। उन्होने मौके का मुआयना करते हुए रोते-बिलखते दुकानदारों को ढाढंस बंधाया और सरकार से मुआवजा दिलाए जाने की मांग उठाई।
बताते चलें कि पटाखा मंडी में आग लगने से लगभग 70 से अधिक दुकानों में करोड़ों का पटाखा व एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गईं। लोगों ने किसी तरह से भाग कर जान बचाई। ऐसे में एक दूसरे के ऊपर गिर कर कुछ चोटें भी आईं। गमगीन दुकानदारो का रो-रो कर बुरा हाल रहा। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष से दुकानदारों ने आपबीती बताई। बताया कि उनसे लाइसेंस के नाम पर दलालों को सक्रिय करके मोटी रकम वसूली गई है। बचाव के कोई इंतजाम नहीं थे। अब उनका सब सामान जल जाने के बाद ज़िम्मेदारों द्वारा मुआवजा दिलाए जाने की कोई बात नहीं की जा रही है। जिम्मेदार आग लगने पर दीवार फांद कर भाग निकले। उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां सुरक्षा बचाव के कोई इंतजाम नहीं थे। सिर्फ एक दमकल की गाड़ी थी। जिस पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन और दमकल विभाग आग लगने के बाद सक्रिय हुआ। अगर ये पुख्ता इंतजाम पहले ही किए होते तो शायद इतनी बड़ी घटना होने से बच जाती। उन्होंने सरकार से मांग किया कि सभी पीड़ित प्रभावित दुकानदारों व जिनका नुकसान हुआ है उन्हें समुचित मुआवजा दिलाया जाए। साथ ही घटना की जांच कराते हुए लापरवाही बरतने वाले ज़िम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *