कांग्रेसियों ने बाल्मीकि बस्ती पहुंच मनाई दिवाली, साझा की खुशियां
कांग्रेसियों ने बाल्मीकि बस्ती पहुंच मनाई दिवाली, साझा की खुशियां
कांग्रेसियों ने बाल्मीकि बस्ती पहुंच मनाई दिवाली
– मिष्ठान व पैसे बांट कर साझा की खुशियां
फोटो परिचय- महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित करते कांग्रेसी। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। दीपावली के दिन सायंकाल शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा के साथ कांग्रेसियों ने अरबपुर बाल्मीकि बस्ती में पहुंच कर महर्षि बाल्मीकि का पूजन अर्चन कर दीप प्रज्जवलन किया व बस्ती में रह रहे सभी बाल्मीकि समाज के लोगों को मिष्ठान एवं पैसे वितरण कर उनके बीच दिवाली मनाई। इसी बीच जानकारी देते हुए शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा ने कहा कि आज हमें इस बात का मलाल है कि हम लोग प्रशासन की रोक के कारण स्वर्गीय हरिओम के मुहल्ले तुराब अली के पुरवा नहीं पहुंच सके परंतु फिर भी यहां पहुंच कर संतोष करना पड़ा। जैसा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का भी निर्देश था। उन्होंने आगे कहा कि हम लोग गांधी वादी विचारधारा के हैं और गांधी जी का मत था कि देश के अंतिम व्यक्ति तक खुशहाली होनी चाहिए। किसी भी त्योहार की खुशियां आपस में मिलकर बिना किसी सामाजिक भेदभाव के मनाने में ही अच्छी लगती हैं। जिससे एकता का संचरण होता है। देश के विकास को गति मिलती है। कार्यक्रम में बस्ती के बाल्मीकि समाज के लोगों ने भी एक दूसरे को बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता शेख एजाज अहमद, प्रवक्ता इंजी देवी प्रकाश दुबे, उपाध्यक्ष कलीम उल्ला सिद्दीकी, माधुरी रावत, शोभा दुबे, धर्मेंद्र सिंह, नजमी कमर, नसीम अंसारी, अजय बच्चा, शब्बीर अहमद, कौशल किशोर शुक्ला मौजूद रहे।