डीसीएम ने कार में मारी टक्कर, ईओ व चालक गंभीर, अस्पताल रेफर
डीसीएम ने कार में मारी टक्कर, ईओ व चालक गंभीर, अस्पताल रेफर
डीसीएम ने कार में मारी टक्कर, ईओ व चालक गंभीर
– नगर पंचायत ईओ कानपुर अस्पताल रेफर
फोटो परिचय- अस्पताल में उपचार करातीं घायल ईओ। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। बुधवार करीब नौ बजे नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय की कार को एक डीसीएम ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा नवीन मंडी के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। घटना में ईओ व चालक गंभीर है। ईओ को कानपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार ईओ देवहूति पांडेय बुधवार सुबह स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कानपुर से खागा नगर पंचायत आ रही थीं। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों एयरबैग खुल गए। हादसे में ईओ और उनका चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर दोनों को कार से बाहर निकाला और तत्काल नजदीकी प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और डीसीएम को कब्जे में ले लिया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।