चौकी प्रभारी ने बच्चों संग मनाई दीपावली, बांटी मिठाई – प्रशांत मिश्रा
चौकी प्रभारी ने बच्चों संग मनाई दीपावली, बांटी मिठाई – प्रशांत मिश्रा
चौकी प्रभारी ने बच्चों संग मनाई दीपावली, बांटी मिठाई
फोटो परिचय- बच्चों के बीच खुशियां साझा करते चौकी प्रभारी प्रशांत मिश्रा। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। थाना खखरेरू के अंतर्गत शिवपुरी प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने दीपावली के पावन पर्व पर गरीब बच्चों व बुजुर्गों संग दीप जलाकर खुशियां मनाई उन्होंने मिठाई बांटकर त्यौहार की शुभकामनाएं दी।
चौकी प्रभारी ने कहा कि दीपावली का त्योहार प्रेम भाईचारा और प्रकाश का प्रतीक है। हमें इस दिन जरूरतमंदों की मदद कर खुशियां साझा करनी चाहिए। वहीं अपने साथ असहाय मजबूर गरीब लोगों को खुशियों में शामिल कर उनके अंधकार जीवन में प्रकाश लाना यही इस पर्व का उद्देश्य है। इस अवसर पर चौकी स्टाफ सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे। माहौल में उल्लास और आपसी सद्भाव का सुंदर संदेश देकर एक अनूठी मिसाल पेश की गई।