जुंआ खेलते आठ जुंआड़ी गिरफ्तार, 11500 रूपए बरामद

    जुंआ खेलते आठ जुंआड़ी गिरफ्तार, 11500 रूपए बरामद
फोटो परिचय- पुलिस टीम की गिरफ्त में जुंआड़ी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। चांदपुर थाना पुलिस ने आठ अभियुक्तों को जुंआ खेलते हुए मय माल फड़ व जामा तलाशी में 11500 रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों पर जुंआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
चांदपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुंआ खेल रहे असलम पुत्र नजीर, राम सिंह पुत्र रामनारायण, ननका पुत्र स्व0 चतुरी, पिन्टू चक पुत्र महेश, नीलू पुत्र जीवन लाल, प्रमोद पुत्र स्व0 राम आसरे, सूरज पुत्र ननका, सूरज कुमार पुत्र स्व0 मूलचन्द्र समस्त निवासीगण ग्राम अमौली थाना चांदपुर को मालफड़ 9510 रूपये व जामा तलाशी 1990 रूपये कुल 11500 रूपए, ताश की पत्ते के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 135/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में अमौली चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह, उपनिरीक्षक कैसर खां, राजनारायण सरोज, प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल रोहित कुमार, कांस्टेबल भीम प्रकाश, अजय कुमार, धीरज सिंह यादव, हिमांशु वर्मा, राकेश गुप्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *