कार्रवाई से भड़के हिस्ट्रीशीटर ने पेट्रोल डाल लगाई आग, चल रहा इलाज

       कार्रवाई से भड़के हिस्ट्रीशीटर ने पेट्रोल डाल लगाई आग

गूगल से लिया गया चित्र
पुलिस चौकी में घुसा, कानपुर में चल रहा इलाज
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बा में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस से आक्रोशित एक हिस्ट्रीशीटर पिता ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और जलती हुई हालत में पुलिस चौकी में घुस गया। गंभीर रूप से झुलसे हिस्ट्रीशीटर को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार बहुआ कस्बा के राजनगर निवासी हिस्ट्रीशीटर नारेंद्र सिंह उर्फ शैलू सिंह के बेटे लक्ष्य प्रताप सिंह को पुलिस पकड़ने उसके घर गई थी। लक्ष्य प्रताप पर कुछ माह पहले पीआरवी सिपाहियों से मारपीट और हमले का आरोप है। पुलिस को देखकर लक्ष्य प्रताप सिंह मौके से भाग गया। पुलिस ने उसके छोटे भाई गौरांग सिंह को पकड़ कर पुलिस चौकी ले आई, हालांकि घटना के होते ही पूछताछ के लिए लाने की बात कहते हुए उसे छोड़ दिया गया। इससे आक्रोशित हिस्ट्रीशीटर नारेंद्र सिंह उर्फ शैलू सिंह पुलिस पर दबाव बनाने के लिए बहुआ चौकी के पास अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और जलती हुई हालत में चौकी के अंदर घुसकर हंगामा किया। चौकी में मौजूद होमगार्ड और स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाई, तब तक वह पेट और हाथ में बुरी तरह झुलस चुका था। परिजनों ने घायल को पहले सीएचसी गाजीपुर भेजा, जहां से उसे सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि नारेंद्र सिंह उर्फ शैलू सिंह हिस्ट्रीशीटर और नशेबाज है, जिसका कस्बे में आतंक है। वह पुलिस और जनता पर दबाव बनाने के लिए आए दिन ब्लेड मारने या सिर फोड़ने जैसी हरकतें करता रहता है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उसके बेटे से पूछताछ के लिए गई थी। एएसपी ने बताया कि शैलेन्द्र लगभग तीस फीसदी झुलस गया था, जिसका इलाज चल रहा है। फिलहाल खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *