स्वास्थ्य शिविर में एक सैकड़ा लोगों ने कराया परीक्षण
फोटो परिचय- शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करती चिकित्सकों की टीम।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल की युवा इकाई द्वारा स्वास्तिक क्लीनिक में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन मेदांता लखनऊ की टीम द्वारा किया गया, जिसमें एक सैकड़ा लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शिविर में मेदांता लखनऊ की टीम ने ईसीजी, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट, ब्लड प्रेशर, बीएमडी टेस्ट तथा शुगर की जांच की।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष आशुतोष रस्तोगी ने संयुक्त रूप से किया। स्वास्थ्य शिविर का संचालन युवा इकाई के जिलाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह व महामंत्री शांतनु वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मेदांता लखनऊ की ओर से डॉ. हिमांशु पांडेय एवं उनकी टीम ने सभी मेडिकल परीक्षण किए। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक इकबाल, जिला संगठन मंत्री राजकुमार मिश्रा, डॉ. लविस कुमार गुप्ता, मेडिकल कॉलेज से डॉ. बृजभान व डॉ. रवि, सुमन पैथोलॉजी के अखिलेश, आशीष कुमार और प्रशांत मणि शुक्ला उपस्थित रहे।

