कार्यक्रम में भाग लेते बसपाई, बसपा पांचवी बार बनाएगी सरकार: नरेश
कार्यक्रम में भाग लेते बसपाई, बसपा पांचवी बार बनाएगी सरकार: नरेश
बसपा पांचवी बार बनाएगी सरकार: नरेश
फोटो परिचय- कार्यक्रम में भाग लेते बसपाई। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान में रविवार को जहानाबाद विधानसभा के अंतर्गत पूर्व मुख्यमंत्री कु0 मायावती के आदेशानुसार सेक्टर देवमई के बिजौली बूथ में सेक्टर व बूथ गठन नवनियुक्त मंडल प्रभारी नरेश चंद्र नागर व जिला प्रभारी संदीप जडेजा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें उमेश कुमार को सेक्टर अध्यक्ष व सेक्टर सचिव ओम प्रकाश तथा बूथ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद (कोटेदार) बूथ उपाध्यक्ष अमित कुमार बूथ सचिव, राम चरण, भईया लाल व पुत्तन लाल को नियुक्त किया गया। सेक्टर व बूथ गठन में मुख्य रूप से मौजूद विधान सभा प्रभारी अरविंद गौतम, सुरेन्द्र गौतम, विधान सभा अध्यक्ष रमेश गौतम तथा राधेलाल गिहार, विष्णु गौतम, विमलेश बाल्मीकि, राजेंद्र कुमार, मोतीलाल अम्बेडकर, सुनील बाल्मीकि, अमित बाल्मीकि सोनू गौतम व आदित्य जडेजा आदि लोग मौजूद रहे। सेक्टर गठन के दौरान नवनियुक्त मंडल प्रभारी नरेश चन्द्र नागर ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके पांचवी बार सरकार बनाएगी और बहन मायावती पुनः मुख्यमंत्री बनेगी। प्रदेश में कानून का राज स्थापित होगा। उन्होने आहवान किया कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।