अनियंत्रित ट्रेलर वैगनआर पर पलटी, दो युवकों की मौत एक गंभीर भर्ती

      अनियंत्रित ट्रेलर वैगनआर पर पलटी, दो युवकों की मौत
– हादसे में एक गंभीर घायल, सीएचसी में भर्ती
फोटो परिचय- दुर्घटनाग्रस्त वैगनआर कार व पलटा ट्रेलर।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी से चौड़गरा की ओर जाने वाले पहुर मोड़ के समीप मध्य रात्रि करीब 12 बजे धान के बोरे लादकर बिंदकी से चौडगरा की ओर जा रही ट्रेलर गाड़ी अनियंत्रित होकर चौडगरा की ओर से बिंदकी आ रही वैगनआर कार के ऊपर पलट गई। जिसके चलते वैगनआर कार सवार पंकज कुमार 30 वर्ष पुत्र विजय बहादुर निवासी ग्राम मुरादपुर कोतवाली बिंदकी व धीरू 26 वर्ष पुत्र रामखेलावन निवासी मोहल्ला बजरिया बड़ा कुआं कस्बा बिंदकी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस वैगनआर कार में सवार जसवंत कुमार लगभग 32 वर्ष पुत्र सिद्धार्थ निवासी मोहल्ला पैगंबरपुर कस्बा बिंदकी गंभीर घायल हो गया। दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। सभी को एंबुलेंस 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी लाया गया। जिसमें चिकित्सक ने पंकज कुमार तथा धीरू को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव के अलावा बिंदकी कोतवाली पुलिस तथा थाना कल्याणपुर पुलिस पहुंचीं। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, भारतीय जनता पार्टी मंडल बिंदकी के अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह बउआ, भाजपा युवा मोर्चा नेता रोहित कश्यप भी पहुंचे। धान भरे बोरे सहित टेलर गाड़ी वैगन आर कार के ऊपर पलटने से पूरी वैगनआर कार लगभग चिपक जैसी गई। एक युवक जसवंत कुमार किसी तरह बच गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मृतक युवक पंकज कुमार तथा धीरू के परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे थे। इसके अलावा रिश्तेदार तथा परिचित भी घटना से दुखित नजर आ रहे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शोक का माहौल छाया रहा। पुलिस ने मृतक पंकज कुमार तथा धीरू के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जबकि घायल जसवंत कुमार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में इलाज चलता रहा। दुर्घटना के बाद चौडगरा कस्बे से दोनों और लगभग एक-एक किलोमीटर की दूरी में काफी देर तक जाम लग रहा। इसके बाद धीरे-धीरे वाहनों का निकलना शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *