प्लाट का दोबारा बैनामा करने व अवैध कब्जे की शिकायत, लघु खबरों के साथ

    धनराशि का भुगतान न होने पर पुनः खुलेगा छात्रवृत्ति पोर्टल
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर कक्षा 11-12 को छोड़कर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत विभिन्न कारणों शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय, एफिलियेटिंग एजेंसी, कल्याण सेक्टर के जनपदीय अधिकारियों के स्तर पर मास्टर डांटा समयान्तर्गत लॉक नही किये जाने के कारण, शिक्षण सस्थान स्तर पर आवेदन लम्बित रहने के कारण, विभिन्न पाठ्यक्रमों डीएलएड आदि का परीक्षा परिणाम विलम्ब से घोषित किये जाने के कारण एवं पीएफएमएस से संबंधित प्रकरण ट्रांजेक्शन फेल व बजट के अभाव आदि के कारण समस्त वर्गों (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य, अन्य पिछडा, अल्पसंख्यक वर्ग) के कतिपय वंचित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि का भुगतान नहीं हो सका। ऐसे छात्र-छात्राओं हेतु पुनः छात्रवृत्ति पोर्टल खोले जाने हेतु शासनादेश पत्र द्वारा समय सारणी निर्गत किया गया है।
जिसमें छात्र द्वारा रजिस्ट्रेशन व आनलाइन आवेदन 27 से 31 अक्टूबर, छात्र द्वारा फाइनल प्रिन्ट आउट 01 नवम्बर, हार्ड कापी को छात्रों द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में एक नवंबर तक जमा किया जाएगा। शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को दो नवंबर तक आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाएगा। विश्वविद्यालय व एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन व अपात्र छात्र, पाठ्यक्रम व संस्था को तीन से छह नवंबर तक ब्लॉक किया जाएगा। त्रुटिपूर्ण आवेदन को छात्रों के स्तर से आठ नवंबर से ग्यारह नवंबर तक सही किया जाएगा। छात्रों द्वारा सही आवेदन को बारह नवंबर तक जमा एवं संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित किया जाएगा।
——————-
 तहसील व ब्लाक स्तर पर लगने वाले शिविर की तिथियां घोषित
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं दिव्यांग पेंशन, कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना, शल्य चिकित्सा योजना, यू0डी०आई0डी0 कार्ड पंजीकरण हेतु चिन्हांकन एवं आवेदन पत्र भराये जाने कार्य किया जाएगा। जिसके लिए तिथियां निर्धारित की गई हैं।
उन्होने बताया कि विकास खण्ड तेलियानी में 29 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक, विकास खण्ड हसवा में 30 अक्टूबर, विकास खण्ड असोथर में 31 अक्टूबर, विकास खण्ड बहुआ में 04 नवंबर, विकास खण्ड मलवां में 06 नवंबर, भिटौरा में 07 नवंबर, देवमई में 11 नवंबर, अमौली में 12 नवंबर, खजुहा में 13 नवंबर, हथगाम में 14 नवंबर, ऐरायां में 18 नवंबर, विजयीपुर में 19 नवंबर, धाता में 20 नवंबर के अलावा सदर तहसील में 21 नवंबर, बिन्दकी तहसील में 25 नवंबर व खागा तहसील में 26 नवंबर को प्रात 11 बजे 04 बजे तक संबंधित तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारी की देखरेख में कैंप लगेगा। डीएम ने निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के बीच अपने सम्बन्धित विकास खण्डों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें, जिससे ायोजित शिविर के दिन अधिक से अधिक दिव्यांगजन, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि चिन्हाकन तिथि के दिन दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के पंजीकरण टीम हेतु स्थान व बैठने की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
——————
प्लाट का दोबारा बैनामा करने व अवैध कब्जे की शिकायत
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हसवा ब्लाक के ग्राम नरैनी के रहने वाले नवाब व अनीश पुत्रगण रूस्तम ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उन्होने आराजी गाटा सं0 876 के कुछ अंश प्लाट का बैनामा हीरालाल से 22 जून 1998 में कराया था। तब तक वह काबिज व दाखिल हैं। बैनामा होने के बावजूद खतौनी में नाम दर्ज होने का फायदा उठाकर हीरालाल ने उसी प्लाट को दोबारा 04 मई 2022 को बैनामा शिवशंकर के हक में कर दिया। जिस पर चौहद्दी भूमि पर ग्राम के हीरालाल, शिवशंकर यादव व अतुल यादव जबरन व दबंगई के बल पर जबरन निर्माण कराने पर अमादा हैं। 19 सितंबर 2023 को जबरन नींव खोदकर निर्माण का प्रयास किया। जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। उपरोक्त लोग आए दिन गाली-गलौज व मारपीट की धमकी देते हैं। इस मामले में कई बार प्रार्थना पत्र दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ितों ने मांग किया कि दबंगों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने के लिए किशनपुर थाना पुलिस को आदेशित किया जाए।
——————
उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण, आज एक रैक डीएपी और होगी प्राप्त
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में सहकारिता के बफर गोदाम में यूरिया, डीएपी, एनपीके उर्वरकों का पर्याप्त भण्डारण है। कृषको की मांग के अनुरूप उर्वरकों का आवंटन व आपूर्ति समितियों पर लगातार करायी जा रही है।
किसानों को उनके जोत एवं बोई जाने वाली फसल के अनुरूप उर्वरको का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से उनकी नजदीकी समितियों एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से कराया जा रहा है। जनपद में किसी प्रकार के उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। बफर गोदाम में पर्याप्त भण्डार है एवं निजी एवं सहकारिता क्षेत्र की उर्वरकों की रैक लगातार प्राप्त हो रही है। किसानों से आहवान किया कि धैर्य के साथ अपनी जोत एवं फसलों की तात्कालिक मांग के अनुरूप ही उर्वरकों का क्रय करें। अनावश्यक रूप से उर्वरकों का भण्डार न करें, आगे भी समयबद्ध ढंग से सभी प्रकार के उर्वरकों जैसे यूरिया, डीएपी, एनपीके एवं एसएसपी की पर्याप्त उपलब्धता एवं वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। उर्वरको की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जनपद के सभी प्रकार के उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों से उर्वरक नमूने भी ग्रहित कर विश्लेषण के लिये लगातार भेजे जा रहे हैं। उन्होने बताया कि मंगलवार को जनपद में 19434 मी०टन यूरिया, 6528 मी०टन डी०ए०पी, 8951 मी०टन एन०पी०के० एवं 4630 मी०टन एस०एस०पी० का स्टाक उपलब्ध है। 29 अक्टूबर को सहकारिता के क्षेत्र मे कृभको की एक रैक डीएपी और प्राप्त हो जायेगी।
——————
दिसंबर माह से शुरू होगा सीवर लाइन निर्माण कार्य
– जोन-1 में लगभग दो सौ करोड़ रूपए की योजना स्वीकृत
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़फतेहपुर। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से जिस सीवर लाइन व्यवस्था का इंतजार था, वह अब जल्द ही शुरू होने जा रही है। इस बाबत जल निगम के एक्सईएन महेश सिंह ने बताया कि अमृत कार्यक्रम के तहत शहर के जोन-1 में लगभग 200 करोड़ रुपए की सीवर लाइन योजना स्वीकृत की गई है। इस योजना के तहत करीब 14 वार्डों में सीवर लाइन का निर्माण कार्य कराया जाएगा। परियोजना की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसका कार्य गाजियाबाद की फर्म ईएमएस लिमिटेड को सौंपा गया है। वर्तमान में अनुबंध (एग्रीमेंट) की प्रक्रिया चल रही है, जो आने वाले दस दिनों के भीतर पूरी होने की संभावना है। अनुबंध प्रक्रिया पूरी होते ही दिसंबर माह से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। परियोजना के लिए सरकार ने पहली किस्त के रूप में 40 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। नगर के समुचित विकास के लिए पूरे शहर को तीन जोनों में विभाजित किया गया है, जिसमें पहले चरण में जोन-1 का कार्य किया जाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने से शहर की गंदे पानी की निकासी की पुरानी समस्या से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *