बालाजी सेवा मंडल ने सौंपी सेवकों को जिम्मेदारियां
– 24 को ध्वज यात्रा व 25 नवंबर को श्रीराम विवाह पंचमी की तैयारी पर चर्चा
फोटो परिचय- (8) बैठक में भाग लेते बालाजी सेवा मंडल के पदाधिकारी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। आगामी श्रीराम विवाह पंचमी पर्व के अवसर पर बालाजी सेवा मंडल की बैठक आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पप्पू द्विवेदी ने करते हुए कहा कि हम सभी सेवकों को पूरी निष्ठा एवं लग्न से सेवा करनी है। आने वाले भक्तों को कोई दिक्कत न हो। डाक्टर सुनील गुप्त ने सभी सेवकों को विभिन्न जिम्मेदारियां दी। उन्होंने बताया कि श्रीराम विवाह पंचमी के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों के आगमन की हजारों की संख्या की संभावना है। जिसको देखते हुए मंडल ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संपन्न कराने का संकल्प लिया है।
बैठक में मंडल के सेवकों को साफ-सफाई, जल वितरण, भंडारा सेवा, यातायात व्यवस्था और दर्शन व्यवस्था जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गईं। इस अवसर पर सभी सेवकों ने एक स्वर में कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे और आने वाले सभी भक्तों का श्रद्धा एवं भक्ति भाव से स्वागत करेंगे। मंडल के अध्यक्ष उमेश केसरवानी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें प्रभु श्रीराम के विवाहोत्सव जैसे दिव्य आयोजन में सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है। मंडल के सभी सदस्य इस आयोजन को भव्य और अनुशासित रूप में संपन्न कराने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करेंगे। बैठक के अंत में मंत्री महेंद्र गुप्त ने सभी सेवकों ने प्रभु श्रीराम, माता सीता और हनुमानजी से आशीर्वाद लेकर सेवा भाव की प्रतिज्ञा दोहराई। बैठक का संचालन केदारनाथ शुक्ल ने की। इस मौके पर कुलदीप तिवारी, रोहित गुप्त, बच्चन सिंह, विष्णु, शिवनरेश तिवारी, मुन्ना सिंह, संतोष गुप्त, यजुवेंद्र सिंह सहित सैकड़ों सेवादार मौजूद रहे।

