मसवानी एकता क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
– नगर पालिका सभासद मो. आरिफ गुड्डा ने काटा फीता
फोटो परिचय- क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करते सभासद मो0 आरिफ गुड्डा।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। नाइट मसवानी एकता क्रिकेट टूर्नामेंट का कांग्रेस शहर अध्यक्ष एवं सभासद मो. आरिफ गुड्डा व सभासद हुमायूं ने फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके साथ बैटिंग भी की। वहीं साथ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कलीम उल्ला सिद्दीकी ने भी बॉलिंग करते हुए क्रिकेट का लुफ्त उठाया।
क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा ने कहा कि खेल के द्वारा ही बच्चों के बीच आपसी सौहाद्र कायम होता है जो समाज में एकता के सन्देश का वाहक भी है इसी के साथ नौनिहालों के स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि आज समाज में अलगाव वाद का जो जहर डाला जा रहा है उसके लिए आपस में मिलबैठ कर प्यार का समावेश करना परम आवश्यक है उसके लिए खेल एक अच्छा माध्यम है। साथ रहे सभासद ऐनुल आब्दीन उर्फ हुमायूं ने भी आपसी भाईचारे को बल देते हुए कहा कि खेल ही एकता का सबसे उत्तम माध्यम है इसे नकारा नहीं जा सकता। उदघाटन अवसर पर मौजूद नसीम अंसारी, डॉ. अब्दुल हमीद, मो. कैस खान, खुर्शीद कुरैशी आदि तमाम लोगों ने उद्घाटन मैच का आनंद उठाया।

