व्यापारियों के यहां हुई चोरी का खुलासा किए जाने की मांग
– व्यापार मंडल ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय- एसपी को ज्ञापन देने जाते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिले के व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा किए जाने की मांग को लेकर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा।
व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवई में व्यापारी एसपी कार्यालय पहुंचे जहां एसपी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि कस्बा छिवलहा थाना हथगांव के व्यापारी शिव सनेही उर्फ बब्लू गुप्ता के आवास से 30 अक्टूबर को ताला तोड़कर नगदी जेवर समेत लगभग पचास लाख रूपए की चोरी हुई थी। उधर खागा के व्यापारी विनय सोनी के यहां विगत 21 अक्टूबर को लगभग 70 लाख रुपए की चोरी हुई थी। व्यापारियों के यहा लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों में भय के साथ आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। इसलिए उद्योग व्यापार मण्डल ने मांग किया कि व्यापारियों की रक्षा सुरक्षा हेतु बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के साथ विगत समस्त चोरियों का अति शीघ्र खुलासा अपराधियों की गिरफ्तारी व चोरी गए सामान की बरामदगी कराई जाए। ताकि जनपद का व्यापारी समाज भय मुक्त होकर व्यापार कर सके। यदि शीघ्र खुलासा न हुआ तो व्यापार मण्डल धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य हो जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, जिला महामंत्री विनोद साहू, हंसराज सोनी, रमेश सोनी, जियाउल हक, लखन लाल साहू, देवेन्द्र सोनी, मोनिश कुमार, विजय सोनी, वीरेन्द्र कुमार सोनी भी मौजूद रहे।

