कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

    कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन
– मृतक किसानों के लिए 50-50 लाख रुपए मुआवजे की रखी मांग
फोटो परिचय-  कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते कांग्रेसी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिले के कांग्रेसियों ने कचेहरी पहुंचकर किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री को जिलाधकारी के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा। जिसमें मृतक किसानों के परिवारों को पचास-पचास लाख रूपए मुआवजा दिए जाने की मांग रखी गई। कांग्रेसियों का कहना रहा कि किसानों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाना चाहिए।


कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी व शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा की अगुवई में भेजे गए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया कि गत दिनों हुई बेमौसम बारिश से किसानों की खेत में खड़ी धान, तेलहन व अन्य फसलों का भारी नुकसान हुआ है। जिससे जिले सहित पूरे प्रदेश का किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। जिसका प्रमाण महोबा जनपद के किसान छोटेलाल की फसल नुकसान में सदमे से मौत व झांसी जनपद के किसान कमलेश यादव द्वारा नुकसान से आहत हो आत्महत्या कर लेना है। ज्ञापन में मृतक किसानों को 50-50 लाख रुपए मुआवजे की भी मांग की गई। प्रस्तुत ज्ञापन में मुख्यमंत्री से यह भी मांग की गई कि कृषि विभाग की एक टीम भेज कर किसानों को हुए नुकसान का स्थलीय सर्वे कराकर उनके नुकसान की भरपाई की जाए। ज्ञापन में किसानों को समय से खाद न मिलने एवं खाद की काला बाजारी रोकने की भी मांग रखी गई। ज्ञापन के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर उन्हें उसका मुआवजा दे ताकि महोबा व झांसी जनपद की घटना की पुनरावृत्ति न हो। शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा ने कहा कि किसानों की आय को दुगना करने का दम भरने वाली सरकार आज किसानों को खाद देने में ही असमर्थ है। साथ ही किसानों को प्रकृति का कोप भाजन भी बनना पड़ रहा है। जबकि भारत एक कृषि प्रधान देश है फिर भी मौजूदा भाजपा सरकार बराबर किसानों का अहित कर रही है। इस मोके पर संतोष कुमारी शुक्ला, शेख एजाज अहमद, सईद चच्चा, कलीम उल्ला, ई० देवी प्रकाश दुबे, राजेंद्र लोधी, रामनरेश महाराज, अनुराग नारायण मिश्र, ओम प्रकाश कोरी, बृजेश मिश्रा, आनंद सिंह गौतम, सैयद शहाब अली, मिस्बाहुल हक, एफ रहमान असलम, मोईन राईन, एमएल श्रीवास, मो. इमरान, मोहित मिश्रा, कौशल कुमार शुक्ला, नजमी कमर, बशीर अहमद, वीरेंद्र गुप्ता, बच्चा बाजपेई, नौशाद अहमद, अकरम काले, नसीम अंसारी, इंद्रजीत लोधी, लाल तिवारी, मो. आलम, असलम, रमजान शाह, हम्माद हुसैन, राजबीर सिंह, अहद भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *