शिफा मेडिकल स्टोर ने लगाया निःशुल्क शिविर, मिला विशेषज्ञ परामर्श

      शिफा मेडिकल स्टोर ने लगाया निःशुल्क शिविर
सैकड़ों जरूरतमंदों को मिला विशेषज्ञ परामर्श
फोटो परिचय- निःशुल्क शिविर में मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के उद्देश्य से चौक स्टेशन रोड स्थित शहर के जाने-माने शिफा मेडिकल स्टोर की ओर से एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य उन आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह पहुंचाना था, जो महंगे इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं।


शिविर में अमर शहीद जोधा सिंह अटैया मेडिकल कॉलेज के प्रतिष्ठित एमडी फिजिशियन डॉ. आरके गुप्ता ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान कीं। सुबह से ही शिविर स्थल पर मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। डॉ. गुप्ता ने शिविर में आए सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जाँच की, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श दिया। इस नेक पहल पर शिफा मेडिकल स्टोर के संचालक अजमत शमीम और हशमत शमीम ने कहा कि हमारा यह प्रयास उन तमाम जरूरतमंद भाइयों और बहनों के लिए है, जो आर्थिक तंगी के कारण अच्छे डॉक्टरों तक नहीं पहुँच पाते हैं। कई बार लोग पैसे की कमी के चलते अपनी बीमारी को समझ नहीं पाते, जिससे उनकी समस्या और गंभीर हो जाती है। यह शिविर उन्हीं की सेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने शिविर में आए सभी लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि समाज सेवा का यह क्रम भविष्य में भी जारी रहेगा। श्री शमीम ने घोषणा किया कि हमारा प्रयास रहेगा कि आगे भी समय-समय पर इसी तरह के विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का आयोजन करते रहें, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुँच सके। शिविर को लेकर स्थानीय लोगों ने गहरी संतुष्टि व्यक्त की और आयोजकों के इस कदम की भूरपूर सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *