ग्रामीण युवा क्रिकेट यूनियन के जिलाध्यक्ष बने अमित
– जनपद की खेल प्रतिभा को निखरेगा संगठन: बाबू
फोटो परिचय- ग्रामीण युवा क्रिकेट यूनियन की जनपद इकाई को पत्र सौंपते अतिथि।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फ़तेहपुर। ग्रामीण युवा क्रिकेट यूनियन की जनपद इकाई का गठन किया गया। बुधवार को शहर के तपस्वी नगर स्थित एक मैरिज लान में संस्था के राष्ट्रीय महासचिव आरएस राजू, राष्ट्रीय महानिदेशक एबी बाबू व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार रियाज़ अहमद द्वारा बुधवार जनपद इकाई के गठन की घोषणा की। जिसमे जिलाध्यक्ष पद पर अमित मौर्या के नाम की घोषणा की गयी। साथ ही जिले के समाजसेवियों को संगठन में संरक्षक के रूप में शामिल किया गया। जिसमें समाजसेवी अशोक तपस्वी, रेडक्रास सोसाइटी के जिला चेयरमैन अनुराग श्रीवास्तव, शिवस्वरूप को संरक्षक, जिला महासचिव अनीस अहमद, अभिषेक राणा, स्टेट ट्रेनर शोबी कासिम, उपाध्यक्ष आदित्यनाथ, कोषाध्यक्ष चेतन यादव, जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ कंचन, जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ नमिता सिंह, जिला सचिव मो. मारूफ़, अनुशासन प्रभारी गोविंद पटेल व सदस्य राजू यादव को मनोनीत किया गया। नवमनोनीत पदाधिकारियों को संगठन की राष्ट्रीय कमेटी व सदस्यो द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए संगठन के राष्टीय महानिदेशक एबी बाबू ने बताया कि अमर शहीदों की याद और सम्मान में स्थापित राष्ट्रीय सामाजिक एवं स्पोर्ट्स संस्था ग्रामीण युवा क्रिकेट यूनियन की जिला कार्यकारिणी का गठन किया। संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के उभरते हुए युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना, उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। संगठन जिले सहित अन्य जनपदों में भी खेल प्रशिक्षण केंद्र और स्किल डवलपमेंट कार्यक्रम शुरू करेगा, ताकि युवाओं को सुनियोजित मार्गदर्शन और अवसर मिल सके। जिले की खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पहचान दिलाने में संगठन कार्य करने का काम करेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

