कार्तिक पूर्णिमा पर भैरव बाबा मंदिर में हुआ भंडारा
– श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा माहौल
फोटो परिचय- (5) भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर ग्राम रारा स्थित प्राचीन भैरव बाबा मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने भैरव बाबा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने किया। उन्होंने कहा कि भैरव बाबा की आराधना से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-शांति की प्राप्ति होती है। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने इस धार्मिक आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी प्रेम और सौहार्द की भावना को मजबूत करते हैं। भंडारे में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर परिसर में भक्तों के लिए प्रसाद वितरण और भंडारे की व्यवस्था सुचारू रूप से की गई। आयोजन में युवा समिति और ग्रामवासी पूरे उत्साह के साथ सेवा कार्यों में जुटे रहे।

