मवई व्यापार मंडल की बैठक में समस्याओं पर मंथन
– शीघ्र ही डीएम व जिला पंचायत अध्यक्ष से मिलकर निदान की उठाई जाएगी मांग
फोटो परिचय- बैठक में विचार-विमर्श करते मवई व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की संबद्ध इकाई मवई व्यापार मण्डल की बैठक मुख्य अतिथि व संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की उपस्थित में आहूत की गई। बैठक में संगठन विस्तार व व्यापारियों की समस्याओं के निदान पर रणनीति तय की गई। साथ ही कस्बा मवई की प्रमुख समस्याओं स्ट्रीट लाइटों के न होने से अपराध व चोरियों की वृद्धि व आए दिन दुर्घटनाओं की वृद्धि विकसित कर रहा है। साथ ही कस्बे में स्पीट ब्रेकर न होने से वाहनों की स्पीड वृद्धि से दुर्घटनाओं से जनक्षति की वृद्धि की आशंका लगातार बनी रहती हैं। जिसके निदान हेतु शीघ्र ही जिलाधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष को मांग पत्र देकर समस्या के निदान की मांग की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष विमल सोनू अग्रहरि ने कहा कि कस्बा मवई व समस्त व्यापारियों की समस्याओं के निदान हेतु मवई व्यापार मण्डल वचनबद्ध है। संगठन सभी को साथ लेकर विकास व समस्याओं के निदान पर कार्य करेगा। महामंत्री शत्रुघ्न साहू ने कहा कि शीघ्र ही व्यापार मण्डल ग्रामों, उपग्रामों में संगठन विस्तार करके संगठन को अति शक्तिशाली बनाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा, संरक्षक डा राममनोहर, पिंटू सिंह, कामता सैनी, सोनू अग्रहरि, शत्रुघ्न साहू, पप्पू अग्रहरि, रवि अग्निहोत्री, सत्यम गुप्ता, रोहित कुमार, राजेश चौरसिया, रवि सोनी, अवधेश पाल, पिंटू गुप्ता, भरत लाल साहू, योगेश सोनी, विक्रम सिंह भी उपस्थित रहे।

