कुरारा के कुतुबपुर गांव में गौशाला के पास खड़ी वैन में अचानक लगी आग
संदीप धुरिया अज़रा न्यूज हमीरपुर हमीरपुर कुरारा-अज्ञात कारणों के चलते कुरारा क्षेत्र के कुतुबपुर गांव स्थित गौशाला के पास खड़ी एक वैन में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते विकराल रूप ले गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पास ही गौशाला में रखी पराली भी इसकी चपेट में आ गई। आग की लपटें उठते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और ग्राम प्रधान ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग बुझा दिए जाने से बड़ा हादसा टल गया। मामला कुरारा के कुतुबपुर गांव का है।

