हमीरपुर: विश्व दिव्यांग दिवस पर सम्मान समारोह, डीएम ने किया प्रोत्साहित—दिव्यांग महिलाओं को मिली ट्राईसाइकिल
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने उपस्थित दिव्यांगजनों को सम्मानित करते हुए उन्हें संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की महत्वपूर्ण शक्ति हैं और प्रशासन उनके हितों के लिए लगातार कार्य कर रहा है। इस अवसर पर जरूरतमंद दिव्यांग महिलाओं को ट्राईसाइकिल वितरित की गई, जिससे उन्हें दैनिक जीवन में आने वाली दिक्कतों से कुछ राहत मिल सके। कार्यक्रम में अधिकारीगण, सामाजिक संगठनों एवं लाभार्थियों की उपस्थिति रही।

