त्रिलोकीपुर गांव में कैंप में योजनाओ की जानकारी देते समाजसेवी फैजान मून

     आयुष्मान कैंप का मून फाउडेशन ने त्रिलोकीपुर में लगवाया कैंप
फोटो परिचय- त्रिलोकीपुर गांव में कैंप में योजनाओ की जानकारी देते समाजसेवी फैजान मून
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। तेलियानी ब्लॉक के त्रिलोकीपुर गाँव में मून फ़ाउंडेशन द्वारा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य पात्र ग्रामीणों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना और उनके आयुष्मान कार्ड बनवाना था। इस पहल से बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को निःशुल्क उपचार की सुविधा सुनिश्चित हुई है। इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिविर में, दिव्या अवस्थी, शकुंतला देवी, कोमल देवी, और अनुराधा टीम के साथ उपस्थित रहीं। उन्होंने ग्रामीणों के दस्तावेज़ों की जाँच करने और सुचारू रूप से कार्ड बनाने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मून फ़ाउंडेशन ने इस आयोजन में मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक विशेष सेवा कार्य किया। संस्था की टीम ने 70 वर्ष से अधिक आयु के बुज़ुर्गों को उनके घरों से सम्मानपूर्वक कैंप स्थल तक पहुँचाने और कार्ड बनवाने के बाद वापस घर छोड़ने की व्यवस्था की। यह कदम बुज़ुर्गों की परेशानी को कम करने और उन्हें सरकारी लाभ दिलाने के लिए उठाया गया। टीम के सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड के फायदों के बारे में भी जागरूक किया। इस सेवा कार्य को सफल बनाने में राम गोपाल, हकीम, नफ़ीस, शादाब, रोहित, अमरेश, और अन्य सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया। गाँव के लोगों ने मून फ़ाउंडेशन की इस पहल की दिल से सराहना की और इसे जनहित में उठाया गया एक बहुत बड़ा कदम बताया। कैंप के दौरान, संस्था के संस्थापक और अधिवक्ता फ़ैज़ान अहमद मून ने ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड के महत्व और इसके तहत मिलने वाले निःशुल्क उपचार तथा स्वास्थ्य लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सभी पात्र परिवारों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपना कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ उठाएँ। मून फ़ाउंडेशन की यह पहल ज़मीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुँचाने का एक सशक्त उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *