दम्पति मतभेद भुलाकर फिर राजी हुए एक साथ रहने को
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। पुलिस की पहल एक बार फिर रंग लाई। लंबे समय से चले आ रहे वैचारिक मतभेद और आपसी मनमुटाव को भुलाकर एक दंपति ने फिर से एक साथ रहने का फैसला किया। यह सुखद समझौता पुलिस लाइन स्थित महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के बाद हुआ। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में चल रहे इस केंद्र में गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक संगीता सिंह एवं काउंसलर सदस्य मंजू शुक्ला ने धैर्यपूर्वक दोनों पक्षों को समझाया और एक प्रकरण का सफलतापूर्वक समझौता कराया। इस दौरान मौके पर महिला आरक्षी यशस्वी शर्मा एवं प्रियंका सिंह ने भी सहयोग प्रदान किया। परिवार परामर्श केंद्र की यह पहल लगातार टूटते परिवारों को जोड़ने का काम कर रही है और समाज में सकारात्मक संदेश दे रही है। पुलिस की इस मानवीय भूमिका की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।

