भरूवा सुमेरपुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न, सदर विधायक डॉ. मनोज कुमार प्रजापति रहे मुख्य अतिथि
संदीप धुरिया अज़रा न्यूज़ हमीरपुर— भरवा सुमेरपुर स्थित रोटी राम बाबा आश्रम में सगंम सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कुल 17 जोड़ों ने वैदिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह संस्कार पूर्ण किए। आश्रम परिसर में सुबह से ही शुभ-शुभ वातावरण और सामाजिक एकजुटता की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ. मनोज कुमार प्रजापति ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया और सभी परिवारों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संबल देते हैं बल्कि सामाजिक समरसता और सद्भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज में प्रेरणादायक कदम बताया।

सामूहिक विवाह में ट्रस्ट की ओर से प्रत्येक नवविवाहित दंपत्ति को गाड़ी, गृहस्थी का आवश्यक सामान, बर्तन सेट, कपड़े तथा अन्य उपयोगी सामग्री दहेज रूप में पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की गई। इस सेवा ने उपस्थित लोगों के बीच विशेष आकर्षण पैदा किया।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा सदर विधायक मनोज प्रजापति, जिला अध्यक्ष शकुंतला निषाद, गीता ओमर, पवन टेलर अजय प्रजापति, बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने नवदंपत्तियों के उज्ज्वल वैवाहिक भविष्य की कामना करते हुए सामूहिक विवाह जैसे पुण्य कार्य को समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
आयोजन समिति ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और वर-वधुओं के परिजनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे

