एमआरएफ सेंटर पर कूड़े के अंबार को देख जिलाधिकारी सख्त — अधिशासी अधिकारी को फटकार, जल्द सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी
दीपक धुरिया अजरा न्यूज जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कौंच रोड स्थित एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर का औचक निरीक्षण किया, जहां सेंटर पर भारी मात्रा में जमा कूड़े का अंबार देखकर उन्होंने गहरा असंतोष जताया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि नगर पालिका द्वारा कूड़ा निस्तारण की ठोस एवं प्रभावी कार्ययोजना तैयार नहीं की गई है, जबकि सेंटर पर लगातार कूड़ा जमा हो रहा है और निस्तारण की गति अत्यंत धीमी है। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्होंने अधिशासी अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि तत्काल प्रभाव से व्यवस्थित कूड़ा निस्तारण योजना तैयार कर लागू की जाए, नियमित मॉनिटरिंग हो और सेंटर की कार्यप्रणाली पूरी तरह पारदर्शी रखी जाए। उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी अपने दायित्वों के निर्वहन में गंभीरता नहीं बरत रहे, जिससे नगर क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी—
“यदि कूड़ा निस्तारण में त्वरित सुधार नहीं हुआ, तो अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि नगर क्षेत्र की स्वच्छता किसी भी हाल में बाधित नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह सीधा जनता के स्वास्थ्य, जीवनशैली और सुविधा से जुड़ा विषय है।
जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद नगर पालिका प्रशासन को कूड़ा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने और एमआरएफ सेंटर पर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

