दिव्यांगों को सम्मान, समानता व सुगमता उपलब्ध कराना संगठन की प्राथमिकता

   सक्षम के जिला अधिवेशन में दिव्यांगों को किया पुरस्कृत
दिव्यांगों को सम्मान, समानता व सुगमता उपलब्ध कराना संगठन की प्राथमिकता
फोटो परिचय- सक्षम के जिला अधिवेशन में भाग लेते सीएमओ व अन्य।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। समदृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल सक्षम का जिला अधिवेशन शहर के पक्का तालाब स्थित एक स्कूल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव नयन गिरि व सक्षम के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। उन्होंने प्रत्येक दिव्यांग को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वो उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर देते हुए सभी दिव्यांगों को पुरस्कृत भी किया।
अध्यक्षता कर रहे सक्षम के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने संगठन की उपलब्धियों, चल रहे जन जागरूकता अभियान एवं दिव्यांगनों के अधिकारों से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि समाज में दिव्यांगनों का सम्मान, समानता और सुगमता उपलब्ध कराना संगठन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। अधिवेशन में प्रांत उपाध्यक्ष बृजेश कटियार एवं प्रांत सह सचिव मनमोहन मिश्रा का उद्बोधन जनपद को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों एवं दिव्यांग मित्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अधिवेशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक शिवशंकर ने दिव्यांगजनों के उत्थान हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष रूप से जोर दिया। समाजसेवी अशोक तपस्वी ने दिव्यांगों को रोजगार व स्वावलंबी बनाने में अपने कार्य योजना साझा की। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अनुराग श्रीवास्तव, गुरमीत सिंह बग्गा, मयूर गुप्ता, गंगा समग्र की रीता सिंह तोमर, साधना, कविता रस्तोगी, मधु साहू, पुष्प विश्वकर्मा आदि लोगों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग मित्रों को संगठन की पट्टिका पहनाकर सम्मानित और पुरस्कृत किया। इस मौके पर सक्षम के सीताराम सिंह चौहान, दिनेश त्रिपाठी, चंद्रभान त्रिपाठी, नवनीत श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता, नवीन सिंह, अदीप सिंह, राजेश कुमार, जितेंद्र त्रिवेदी, हरि चौरसिया, प्रखर रस्तोगी, छोटेलाल, मोतीलाल सोनी, डा. माधुरी साहू, कविता रस्तोगी आदि दिव्यांग मित्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *