जिले में उर्वरक नियामक दरों पर सख्त निगरानी, कृषि विभाग की विशेष कार्रवाई जारी
Sandip dhuriya – हमीरपुर, 08 दिसम्बर 2025 (सू०वि०)।
किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के क्रम में कृषि विभाग ने बीती रात संचालित दुकानों, गोदामों और बिक्री केंद्रों पर छापेमारी कर उर्वरक स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टरों की जांच की। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि कहीं भी उर्वरक अधिक दर पर न बेचा जाए।
अभियान के दौरान विभिन्न उर्वरक दुकानों पर स्टॉक, बिल, रजिस्टर तथा रेट सूची की विस्तृत जांच की गई। किसी भी केंद्र पर अनियमितता मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में 08 दिसम्बर 2025 को सुबह तड़के कृषि विभाग ने राठ, मुस्करा, सरीला व अन्य स्थानों पर उर्वरक विक्रय केंद्रों की दोबारा जांच की। निरीक्षण में यूरिया, डीएपी, एनपीके सहित अनेक उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिले, जिनकी किसानों को आसानी से आपूर्ति सुनिश्चित की गई।
जिले के लिए अब तक प्राप्त उर्वरक की कुल उपलब्धता इस प्रकार रही—
यूरिया: 1633 मीट्रिक टन
डीएपी: 1461 मीट्रिक टन
एनपीके: 433 मीट्रिक टन
एमओपी: 350 मीट्रिक टन
एनपीके (10:26:26): 2184 मीट्रिक टन
सल्फर: 133 मीट्रिक टन
इसके साथ ही जिले में किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु 2000 मीट्रिक टन अतिरिक्त उर्वरक की आपूर्ति की जा रही है। प्रशासन का दावा है कि जिले में उर्वरक की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार कृषि विभाग द्वारा आगामी दिनों में भी यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। किसानों से अपील की गई है कि यदि कहीं भी अधिक मूल्य वसूली या उर्वरक की काला बाज़ारी दिखाई दे, तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।

