विकास भवन सभागार में दावा रहित संपत्तियों के निपटान हेतु विशेष शिविर आयोजित
विकास भवन सभागार में दावा रहित संपत्तियों के निपटान हेतु विशेष शिविर आयोजित
विकास भवन सभागार में दावा रहित संपत्तियों के निपटान हेतु विशेष शिविर आयोजित
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ विकास भवन सभागार, हमीरपुर में शुक्रवार को वित्तीय क्षेत्र से जुड़ी दावा रहित (Unclaimed Deposit) संपत्तियों के निपटान के उद्देश्य से विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” के अंतर्गत आयोजित हुआ। इस अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गांधीनगर, गुजरात से की थी, जो 10 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा। प्रदेश में यह अभियान SLBC उत्तर प्रदेश के सहयोग व समन्वय से संचालित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्देश्य
कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य नागरिकों को उनकी दावा न की गई वित्तीय परिसंपत्तियों—जैसे बैंक जमा, बीमा परिपक्वता राशि, म्यूचुअल फंड, लाभांश, शेयर आदि—का पता लगाने और उन पर सरलता से दावा करने में सक्षम बनाना है।
अध्यक्षता एवं संबोधन
शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ने की। उन्होंने कहा कि यह पहल आम नागरिकों को वर्षों से लंबित उनकी संपत्तियाँ वापस दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
भारतीय रिजर्व बैंक, लखनऊ से आई अग्रणी बैंक अधिकारी सुश्री पल्लवी सोम ने सभी जिला स्तरीय बैंक समन्वयकों से अपील की कि दावा रहित संपत्तियों के मामलों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान का लाभ प्राप्त कर सकें।
जागरूकता और ऑन-द-spot निस्तारण
अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) हमीरपुर ने जानकारी दी कि बैंक शाखा स्तर पर यह स्वदेशीय कैंप 1 अक्टूबर से शुरू होकर 10 जनवरी तक संचालित हो रहा है। नागरिक इस अवधि में अपनी अदावित राशि का दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही, खाताधारक भारतीय रिजर्व बैंक के उद्यगम पोर्टल पर भी अपने नाम से किसी अनक्लेम्ड राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बैंकों के 25 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए, जिन्होंने अपनी दावा रहित राशि प्राप्त कर ली है। लाभान्वितों ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए बैंक अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
उपस्थित अतिथि
शिविर में मुख्य विकास अधिकारी, भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी अधिकारी, नाबार्ड के जिला प्रबंधक, सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक ने किया।