प्लस पोलियो अभियान को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई

संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर-जनपद में प्लस पोलियो अभियान को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का उद्देश्य आगामी पोलियो अभियान को लेकर आमजन में जागरूकता फैलाना और “दो बूंद जिंदगी की” का संदेश घर-घर तक पहुंचाना रहा।

रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएं तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में जागरूकता से भरी तख्तियां और बैनर लेकर शहर की मुख्य सड़कों पर पोलियो उन्मूलन के संदेशों का प्रसार

14 दिसंबर से शुरू होगा अभियान
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 14 दिसंबर से जिले में विशेष पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। टीमें घर-घर जाकर भी बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करेंगी।

जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि पोलियो मुक्त भारत को बनाए रखने के लिए हर बच्चे तक दवा पहुंचना जरूरी है। उन्होंने अपील की कि अभिभावक अपने बच्चों को बूथ पर जरूर लाएं और अभियान में सहयोग करें।

रैली के दौरान जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने जनता से बच्चों की सुरक्षा और स्वस्थ भविष्य के लिए पोलियो दवा अवश्य पिलाने का आग्रह किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *