जालौन में चलती कार में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे सवार
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डीवीसी कॉलेज के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। कार सवारों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते वाहन से उतरकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

