सभी वार्डों में गठित होगी व्यापार मंडल की कमेटी
– समस्याओं को एकत्र करके निवारण कराने का होगा प्रयास
फोटो परिचय- बैठक करते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल की वार्ड इकाई की बैठक मोहल्ला पनी के एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में आहूत की गई। बैठक में संगठन को विस्तारित करने के दृष्टिकोण से तय किया गया कि नगर के समस्त वार्डाें में कमेटी का गठन किया जाएगा। साथ ही समस्त क्रमशः वार्डाें में बैठक करके वहां की समस्त समस्याओं को एकत्र करके संबंधित अधिकारियों से निवारण कराया जाएगा।
संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि जन सुविधाओं के लिए संगठन की पहल से स्थानीय नागरिकों को समस्त सुविधा आवंटित कराने की पहल करने हेतु संगठन पूर्ण प्रयास करेगा। जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि सभी वार्डाें में इकाई का गठन करते प्रतिनिधियों को वार्ड की जिम्मेदारी दी जाएगी बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, अनुराग पाण्डेय, मो. सरफराज, परवेज आलम, रिजवान, संजय कुमार, मो. रजी, महेन्द्र कुमार, शोभित वर्मा, महंत सूर्यनाथ, मो. शकील, विश्वास कुमार उपस्थित रहे।

