पीएसी जवानों को दी चिकनपॉक्स से बचाव की दवा
फोटो परिचय- पीएसी जवानों को दवा वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में 12 वीं वाहिनी पीएसी में चिकनपॉक्स बचाव व जागरूकता अभियान चलाया गया। डॉ अनुराग ने सभी नौ सौ जवानों को चिकनपॉक्स से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया। साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होने कहा कि मनुष्य को स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। स्वच्छता से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। इस अवसर पर सेनानायक मनोज कुमार अवस्थी, सैन्य सहायक प्रतिमा सिंह, शिविर पाल विजय कुमार चौधरी, पीसी कुलदीप पुष्पाकर उपस्थित रहे।

