संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर में संचालित मध्यस्थता केन्द्र में वाद सं0- 574/2022 ‘ज्योति पुत्री मुन्नालाल निवासी जरिया और अनिल कुमार पुत्र भईयालाल निवासी कदौरा के मध्य दाम्पत्य सम्बन्धी विवाद था जिसमें नियुक्त मध्यस्थ अधिवक्ता श्री चन्द्रशेखर गौतम द्वारा दोनो पक्षो से वार्ता कर सुलह कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर के सचिव श्री महेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा दोनों पक्ष को बधाई दी गयी और मामले में नियुक्त मध्यस्थ अधिवक्ता के कार्य पर संतोष जाहिर किया गया।
मामले में नियुक्त मध्यस्थ अधिवक्ता के कार्य पर संतोष जाहिर किया गया
