विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा, कालाबाजारी व अवैध खनन पर सख्ती के निर्देश

     विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा, कालाबाजारी व अवैध खनन पर सख्ती के निर्देश

संदीप धुरिया अजरा न्यूज़  हमीरपुर। कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मा. राज्य मंत्री, जलशक्ति विभाग एवं प्रभारी मंत्री जनपद हमीरपुर श्री रामकेश निषाद की अध्यक्षता में जनपद के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था तथा जनसमस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती राजपूत तथा सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति विशेष रूप से उपस्थित रहे।

समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने उर्वरक की कालाबाजारी, सीएम डैशबोर्ड पर विभागीय वित्तीय व भौतिक प्रगति, विद्युत आपूर्ति, सड़कों की गड्ढामुक्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजलापूर्ति, अन्ना पशु समस्या, गौशालाओं की स्थिति और कानून व्यवस्था पर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी उर्वरक वितरण केंद्रों पर खाद वितरण में किसी प्रकार की परेशानी न हो और जहां से भी कालाबाजारी की शिकायत मिले, वहां तत्काल एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

प्रभारी मंत्री ने ट्रांसफार्मर निर्धारित समय में बदलने, रोस्टर के अनुसार निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने तथा खराब सड़कों की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए। किसानों की फसल की सुरक्षा के मद्देनज़र अन्ना पशुओं को खुले में न घूमने देने और शत-प्रतिशत संरक्षण सुनिश्चित करने को कहा। सरकारी अस्पतालों में बाहर की दवाएं लिखने या अवैध फीस वसूली पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

गौशालाओं में गौवंश के बेहतर रख-रखाव और सर्दी को देखते हुए पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने, महिलाओं व बेटियों की शिकायतों पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई तथा अवैध खनन व अवैध परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को कहा गया। इसमें संलिप्त अधिकारियों-कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही पात्र व जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से देने पर जोर दिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना ने जनपद की विशेष उपलब्धियों की जानकारी दी, जबकि पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी भाजपा देवेश कोरी, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता व सदस्य राजेश सेंगर, भाजपा जिलाध्यक्ष शकुंतला निषाद, नगरपालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद, सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी सहित जनपद स्तरीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *