तमंचा-कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिले की अलग-अलग थाना पुलिस ने तीन शातिरों को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
जहानाबाद थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजाबाबू पुत्र गुड्डू उर्फ शमीम निवासी मुहल्ला गढी कस्बा व थाना जहानाबाद को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना जहानाबाद पर मु0अ0स0 214/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र ठाकुर, उपनिरीक्षक विकास कन्नौजिया, कांस्टेबल दीपक कुमार, अजय कुमार शामिल रहे। उधर मलवां थाना पुलिस ने कैची मोड़ मदारीपुर बुजुर्ग चौराहा ग्राम मदारीपुर से राहुल यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी ग्राम लकड़ी मथैयापुर (गुल्लक का पुरवा) थाना हुसैनगंज व आनन्द प्रकाश यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी ग्राम मिर्जापुर किशनदासपुर थाना हुसैनगंज को दो तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मलवां पर मु0अ0सं0 328/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक यशकरन सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह, कांस्टेबल सचिन चौधरी, सतीश सिंह व रवि सिंह शामिल रहे।

