धड़ल्ले से संचालित हो रहे अवैध नर्सिंग होम अन्य लघु खबरों के साथ
– आए दिन होती मरीजों की मौतें, तीमारदारों की जेबें हो रही खाली
– जांच के नाम पर हो रही हेरा-फेरी
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। आम आदमी को अच्छी शिक्षा अच्छी चिकित्सा का मानवाधिकार है लेकिन विभागीय हीलाहवाली के चलते नगर पंचायत खागा, नगर पंचायत किशनपुर, नगर पंचायत हथगाम, नगर पंचायत खखरेरू नगर पंचायत धाता सहित विजईपुर, नरैनी अन्य छोटे-बड़े कस्बों व प्रमुख सड़कों पर यह अवैध मौत की दुकान बहुत ही आसानी से देखने को मिल जाती है। इन सबके बावजूद जिम्मेदार चिकित्साधिकारी देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं या फिर अपने-अपने कार्यालय में बैठकर इन अवैध संचालित नर्सिंग होम, अस्पतालों से धन वसूली करके जेब गर्म कर रहे हैं। वहीं मासूम ग्रामीण अपने मरीज को इन मौत की दुकानों में इलाज के नाम पर लुट रहे हैं या फिर मरीज को मौत के मुहाने तक पहुंचा रहे हैं। सरकार अच्छी शिक्षा-अच्छी चिकित्सा का दम भर रही हैं। आलम तो यह है कि अवैध नर्सिंग होम अस्पतालों में बिना किसी प्राथमिक सुविधाओं व बिना प्रशिक्षित डॉक्टरो के बावजूद भी बड़े-बड़े ऑपरेशन व अवैध लिंग की जांच खुलेआम किया जा रहा है और चिकित्सा विभाग लगातार इस प्रकार की खबरे व आंकड़ों को झुठलाने का उपक्रम कर रहा है। अभी हाल ही में नगर पंचायत खागा में एक मरीज की मौत होने के बाद जांच के नाम पर मोटी रकम वसूल ने का दवा पीड़ितों ने किया है। चिकित्सा विभाग के अधिकारी इलाके के एसीएमओ ने बताया कि लगभग आधा सैकड़ा रजिस्टर्ड अस्पताल हैं जबकि तहसील क्षेत्र में एक सैकड़ा से भी अधिक खुलेआम बेखौफ नर्सिंग होम अस्पतालों को संचालित किया जा रहा हैं। जानकर भी अनजान बनने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर शासन का डंडा कब चलेगा यह इंतजार हर पीड़ित कर रहा है। यही नहीं इन अवैध नर्सिंग होम अस्पतालों के आसपास अवैध पैथोलॉजी भी संचालित हो रही है जिनसे सांठ-गांठ करके फर्जी जांच के नाम पर भी अवैध वसूली किया जा रहा है। एक तरफ जहां चोर-चोर मौसेरे भाई बनकर अवैध नर्सिंग होम व पैथोलॉजी में जान-माल लूटा जा रहा है। हद तो तब हो गई कि एक पैथोलॉजी व अवैध नर्सिंग होम से बात करने का प्रयास किया गया तो बेखौफ नर्सिंग होम संचालक ने बड़े दावे से कहा की जितना दम हो लिख लो हम अधिकारियों व जिम्मेदारों को मोटी रकम देकर अस्पताल संचालित कर रहे हैं। डिप्टी सीएम इश्तियाक अहमद ने बताया कि जांच करके संचालित अस्पतालों पर कार्यवाही किया जाएगा। सख्त करवाई की जाएगी।
—————————— –
विद्यालयों का समय परिवर्तित
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़—फतेहपुर। जनपद में पढ़ रही अत्यधिक ठण्ड, शीतलहर व घने कोहरे के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित सभी बोर्डो के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य सभी बोर्डो के नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी विद्यालयों का समय प्रातः दस बजे से अपरान्ह तीन बजे तक किया जाता है। इसलिए सभी संबंधित प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। यह आदेश अग्रिम निर्देश तक के लिए प्रभावी रहेगा।
———————————
अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ —फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के चिल्ली अस्धना मार्ग में गुरुवार को दोपहर बाद अनियंत्रित अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से घर के दरवाजे के पास खड़ी 70 वर्षीय वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतका के पुत्र रामकिशोर की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार चौडगरा घाटमपुर हाइवे से चिल्ली अस्धना मार्ग पर घनश्यामपुर गांव में गुरुवार की दोपहर बाद 70 वर्षीय महिला रामरती पत्नी स्व० सूरजदीन अपने घर के समीप मार्ग के किनारे खड़ी थी। तभी अनियंत्रित तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रामरती गंभीर रूप से घायल हो गई। जब तक परिवार के लोग इलाज हेतु ले जाने का प्रयास करते उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी। मृतका के पुत्र रामकिशोर की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जायेगी।
———————————-
अंतिम संस्कार से लौट रहे अधेड़ की संदिग्ध मौत
– मृतक के साले ने अनहोनी घटना होने का जताया शक
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ —फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के त्रिलोकीपुर के समीप अंतिम संस्कार से घर वापस लौट रहे 55 वर्षीय अधेड संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे गिरकर अचेत हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। मृतक के साले ने अनहोनी घटना होने का शक जताया है।
जानकारी के अनुसार बड़नपुर गांव निवासी बदलू रैदास का पुत्र छेददू रैदास डीघ गांव अंतिम संस्कार में गया था। वापस लौटते समय जब वह त्रिलोकीपुर गांव के पास पहुंचा तभी अचानक रोड़ किनारे गिर कर अचेत हो गया। कुछ ही समय में वहां लोगो की भीड़ जमा हो गयी। कुछ लोगो ने छेद्दू को पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दे दिया। जिस पर घर वाले से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ला रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के साले व परिजनों ने घटना को अप्रिय घटना होने की आशंका व्यक्त की। साले ने बताया कि उसके जीजा डीघ गांव से अंतिम संस्कार से घर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ जबकि वह पूरी तरह से स्वास्थ थे। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा।
——————————-
फांसी लगा युवक ने दी जान
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ —फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के तेजानगर में शुक्रवार की दोपहर 22 वर्षीय युवक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार स्व0 रामसागर का पुत्र सूरज ने शुक्रवार की दोपहर उस वक्त घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब घर के सभी लोग अपने-अपने काम में लगे थे। जैसे ही घटना की जानकारी लगी तो परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के बड़े भाई दीपक ने बताया कि उसका भाई बकेवर थाना क्षेत्र के सकूरा गांव में बतासे की दुकान लगाता था। उसके भाई की गोदभाराई हो चुकी थी। जेठ बैसाख के बाद शादी होनी थी।
——————————-
मारपीट में घायल वृद्ध की इलाज दौरान मौत
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ —फतेहपुर। कल्यानुपर थाना क्षेत्र के ग्राम ममरेजपुर में एक सप्ताह पूर्व घायलावस्था में कानपुर में इलाज के दौरान गुरूवार की शाम मौत हो गयी। वहीं मृतक के परिजनों ने गांव के ही दो लोगो पर जमीनी विवाद में मारने पीटने का आरोप लगाया है।
बतातें चलें कि ममरेजपुर गांव निवासी स्व0 बाबू लाल का पुत्र राममनोहर को 13 दिसम्बर को गांव के ही धर्मराज व उसका छोटा भाई शिवपूजन ने जमीनी विवाद को लेकर मारापीटा था। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। परिजन उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाये। जहां से उसे कानपुर ले जाया गया। इलाज के दौरार गुरूवार की शाम वृद्ध दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर गांव चले आये और पुलिस को इसकी जानकारी दे दिया। जिस पर मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
————————-
अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन लोग घायल
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ —फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अर्न्तगत हुए सड़क हादसों के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बा निवासी इकरार हुसैन का 45 वर्षीय पुत्र हाशिम हुसैन किसी काम से थरियाव कस्बे गया था। वहां से वापस ई-रिक्शा पर सवार होकर लौट रहा था। जब रिक्शा थानां क्षेत्र के नेशनल हाईवे दो लकी ढाबा के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन रिक्शे को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे रिक्शे पर सवार हाशिम हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर सरकारी 102 एंबुलेंस के ईएमटी सचिन व पायलट रूपेंद्र कुमार के साथ उसको जिला अस्पताल भिजवाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ला निवासी रियाज अहमद का 19 वर्षीय पुत्र शारिम व मोहल्ला निवासी गुलाम मोहम्मद का 20 वर्षीय पुत्र शमीर दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए नऊवाबाग जा रहे थे जब उनकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड दिल्ली दरबार होटल के समीप पहुंची तभी तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना परिजनों को हुई तो तुरंत मोहल्लेवासी और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं। वहीं घायलों के साथ अस्पताल आए पड़ोसी जीशान अहमद ने घटना की जानकारी दिया। उधर सिठौरा गांव निवासी राम औतार का 46 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए निकला था। जब वह गाँव से कुछ दूर आगे बढ़ा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे अशोक कुमार रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अवस्था मंे उसको इलाज के लिए हथगांम सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। वहीं घायल के साथ अस्पताल पहुंचे उसके भाई संतोष कुमार ने बताया कि भाई बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए जा रहे थे, तभी अज्ञात चार पहिया वाहन उनके बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं नया पुरवा गांव निवासी गोपाल का 27 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए निकला था। जब वह थाना क्षेत्र के 11 मील रहिमाल बाबा के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया जिससे विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए हुसैनगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। वहीं घायल के साथ अस्पताल पहुंचे उसके चचेरे भाई संतोष कुमार ने बताया कि भाई बाइक पर सवार होकर किसी काम जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के कोरवां गांव निवासी स्वर्गीय अलादाद खां का 65 वर्षीय पुत्र शकील अहमद मस्जिद से नमाज पढ़ कर रोड़ के किनारे पैदल चलते हुए घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गया। बाइक की टक्कर से बृद्ध शकील अहमद रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अपने प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर इलाज कर रहे हैं। वही घायल के साथ अस्पताल पहुंचे वृद्ध के भतीजे अब्दुल हमीद ने बताया चाचा मस्जिद से नमाज़ पढ़कर घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार इनको टक्कर मारते हुए निकल गया जिससे यह गम्भीर रूप से घायल हो गए है।

