कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का एसडीएम ने किया निरीक्षण
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन/छौक – – कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का उपजिलाधिकारी (एसडीएम) श्री मनोज कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की आवासीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सर्दियों से बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
विद्यालय परिसर में वार्डन द्वारा मिट्टी डलवाए जाने की मांग रखी गई, जिस पर एसडीएम श्री मनोज कुमार ने शीघ्र ही मिट्टी का कार्य पूर्ण कराए जाने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बच्चों से संवाद किया तथा उनसे कविता भी सुनी। बच्चों से बातचीत कर उन्होंने उनके शैक्षिक एवं आवासीय वातावरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।

