नई सोंच के साथ माँ को सच्ची श्रद्धांजलि
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर — डॉ.बी.आर. अम्बेडकर प्राथमिक विद्यालय में आज पूर्व वर्षों की भांति श्री विजय सिंह जाटव जी ने अपनी परमपूज्य माता की 16 वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आपने अपने परिवार के साथ जनपद मुख्यालय स्थित डॉ बी.आर. अम्बेडकर विद्यालय हमीरपुर में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बैग, व रसोईयों को साड़ी वितरित की।
बताते चलें कि पिछले कई वर्षो में श्री विजय सिंह जाटव जी जो जिला पिछड़ा वर्ग हमीरपुर में पिछले कई सालों में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं, प्रत्येक वर्ष अपनी माता जी के स्मृति दिवस के मौके पर उपरोक्त विद्यालय के बच्चों को उपहार में स्कूल बैग, किताबें, पेन-पेंसिल, कपड़े एवं जैकेट जैसी महत्वपूर्ण सामग्री वितरित करते रहे हैं, एक इंसान के लिए माँ के लिए उनका प्रेम कैसा होना चाहिए ये दर्शाता है और सही मायने में यही एक सच्ची श्रद्धांजलि है और समाज के लिए प्रेरणा देने का कार्य है।

श्रद्धांजली कार्यक्रम में श्री कृष्ण कांत वर्मा प्रभारी/प्रधानाध्यापक डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विद्यालय, की गरिमामयी उपस्थिति में श्री विजय सिंह जाटव जी की परमपूज्य माता जी का श्रीद्धांजली कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस दौरान मंगल सिंह जी, विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ साथ, श्री कपिल कांत जी, समाजसेवी सुनील कुमार संस्थापक डॉ अम्बेडकर रक्तदाता क्लब हमीरपुर, शील रतन गौतम जी सम्यक बुक स्टोर हमीरपुर, एवं दर्जनों समाजसेवी साथी शामिल रहे।
कार्यक्रम समापन से पहले माननीय कृष्ण कांत वर्मा प्रभारी/प्रधानाध्यापक डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विद्यालय ने श्री विजय सिंह जाटव जी का इस नई सोंच सराहना की और उनके द्वारा वितरित कि गयीं सामग्री के लिए विद्यालय और बच्चों कि तरफ से आभार प्रकट किया।

