हमीरपुर में VHP का प्रदर्शन, बांग्लादेश PM का पुतला दहन
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर – बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के हमीरपुर नगर अध्यक्ष कुलदीप निषाद सहित संगठन के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदू समाज पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन वहां की सरकार इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
विश्व हिंदू परिषद ने भारत सरकार से इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग की। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।
हमीरपुर में VHP का प्रदर्शन, बांग्लादेश PM का पुतला दहन हमीरपुर।
