भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर

    दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — उरई (जालौन)। भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर 19 से 25  दिसम्बर तक आयोजित सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंचाने और जनसमस्याओं के त्वरित, पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर मंथन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शत्रुघ्न सिंह ने पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता को सुशासन के मूल स्तंभ बताते हुए अधिकारियों से जनता से सीधे संवाद स्थापित करने का आह्वान किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने इसे जनसेवा की प्रतिबद्धता को मजबूत करने का अवसर बताया, जबकि सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने समयबद्ध समाधान को सुशासन की पहचान बताया। माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि सुशासन सप्ताह का उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करना है और लोकसेवकों को अटल जी की कार्यशैली से प्रेरणा लेकर ईमानदारी, सहजता और आत्मविश्वास के साथ कार्य करना चाहिए। कार्यशाला में जनपद स्तरीय अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, विधान परिषद शिक्षक प्रतिनिधि मयंक त्रिपाठी, दयानंद वैदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश चंद्र पांडे सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *