घने कोहरे में बड़ा हादसा, रिफाइंड तेल से भरी पिकअप नहर में पलटी
घने कोहरे में बड़ा हादसा, रिफाइंड तेल से भरी पिकअप नहर में पलटी
घने कोहरे में बड़ा हादसा, रिफाइंड तेल से भरी पिकअप नहर में पलटी
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन— जनपद जालौन में घने कोहरे के बीच देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। झांसी से रिफाइंड तेल लादकर जा रही एक पिकअप गाड़ी परैथा नहर मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से फिसलते हुए नहर में जा पलटी। देर रात कोहरा इतना घना था कि कुछ ही दूरी पर आगे का रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।
हादसे के बाद पिकअप गाड़ी नहर में पलट गई और उसमें पानी भरने लगा। जान पर बनती देख चालक और क्लीनर ने हिम्मत दिखाते हुए वाहन की खिड़की तोड़कर किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। दोनों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और नहर में पलटी पिकअप को निकलवाने की कार्रवाई शुरू कराई। हादसे के चलते कुछ समय तक सड़क पर आवागमन भी बाधित रहा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि परैथा नहर मोड़ पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और घने कोहरे के दौरान यहां अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाएं और सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।