आंगनबाड़ी भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ाने की सीएम से मांग

      आंगनबाड़ी भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ाने की सीएम से मांग
– आवेदनकर्ता ने सीएम पोर्टल में भी दर्ज कराई शिकायत
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जनपद में आंगनबाड़ी सहायिका के 558 पदों की भर्ती के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विज्ञप्ति जारी कर सात दिसंबर तक आवेदन करने का मौका दिया था परंतु सर्वर खराबी के चलते गांव क्षेत्र के बहुत से आवेदनकर्ता आवेदन करने से रह गए हैं बल्कि अन्य जनपद जैसे गाजीपुर, रायबरेली, बदायूं, कासगंज, अयोध्या आदि जनपदों में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। कुछ जिलों में तो जनवरी 2026 तक आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है परंतु जनपद में अब तक आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई गई है जिससे आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती में आवेदन करने वाले महिलाओं में खासी नाराजगी जताई है। इस बाबत जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि शासन से जैसे ही कोई निर्देश आते हैं तो त्वरित अमल में लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *