एनएच किनारे बने अस्पताल भवन बंद, स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल

       एनएच किनारे बने अस्पताल भवन बंद, स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर– माघ मेला 2026 के दृष्टिगत नेशनल हाईवे किनारे यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बनाए गए अस्पताल भवन अब तक चालू न होने से गंभीर चिंता का विषय बन गया है। जनपद के छह थाना क्षेत्रों औंग, कल्यानपुर, मलवां, सदर कोतवाली, थरियांव एवं कोतवाली खागा में 30-30 लाख रुपये की लागत से कुल 1.80 करोड़ रुपये में अस्पताल भवनों का निर्माण कराया गया था। इन अस्पतालों का उद्देश्य कुंभ के दौरान देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था, किंतु कुंभ स्नान 13 जनवरी 2026 से प्रारंभ होने के बावजूद इन भवनों में न तो मेडिकल स्टाफ की तैनाती हुई है और न ही बेड, दवाएं एवं आवश्यक चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। परिणामस्वरूप सभी अस्पताल भवन बंद पड़े हैं। युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने इस स्थिति को यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला बताते हुए कहा है कि सड़क दुर्घटना या आकस्मिक बीमारी की स्थिति में समय पर इलाज न मिलना जानलेवा साबित हो सकता है। समिति ने जिलाधिकारी से मांग की है कि सभी अस्पताल भवनों को शीघ्र स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कराकर आवश्यक स्टाफ एवं संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, ताकि माघ मेला 2026 के दौरान यात्रियों को तत्काल चिकित्सा सहायता मिल सके। साथ ही, इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराकर जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय किए जाने की भी मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *