भाजपा नेता पर पुलिस ने घोषित किया पचीस हजार का ईनाम

    भाजपा नेता पर पुलिस ने घोषित किया पचीस हजार का ईनाम
एसपी ने गिरफ्तारी के लिए गठित की कई टीमें
फोटो परिचय-  फरार भाजपा नेता संतोष द्विवेदी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। असोथर ब्लाक की बड़ी ग्राम पंचायत सरकंडी की प्रधान के पति बीजेपी नेता को एक मुकदमे में फरार घोषित करते हुए पुलिस ने पचीस हजार रुपए के ईनाम का ऐलान किया है। भाजपा नेता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने कई टीमें गठित की हैं। कभी सरकंडी गांव से निकल कर शहर आए भाजपा नेता संतोष द्विवेदी ने सत्ता के विधायकों के संरक्षण में दंबगई करते हुए मोरंग और जमीन के व्यवसाय से अकूत दौलत जुटाने का अभियान शुरू किया था जो आज भी जारी है।
गौरतलब है कि बीती 17 दिसंबर को ग्राम पंचायत की जांच करने गई टीम के सामने प्रधानपति संतोष द्विवेदी के समर्थकों ने शिकायत सहित अन्य लोगों के साथ पुलिस की मौजूदगी में जमकर मारपीट किया था। इस मामले में थाना पुलिस में दर्ज मुकदमा में प्रधानपति व भाजपा नेता भी नामजद आरोपी हैं। इस मामले में कई लोग जेल जा चुके हैं और प्रधान पुष्पा देवी भी गिरफ्तार की गई थीं, जो अब जमानत से बाहर हैं, लेकिन प्रधान पति अभी तक फरार चल रहे हैं। ग्राम पंचायत सरकंडी में भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच के बाद लाखों रुपए का घोटाला उजागर हुआ। इसके बाद अभी जांच का सिलसिला जारी है। बताते हैं कि 17 दिसंबर को एक टीम पुनः गांव में विकास कार्यों की जांच करने पहुंची थी। टीम ने अभी काम शुरू भी नहीं किया था कि प्रधानपति समर्थक मौके पर पहुंचे और शिकायतकर्ता के साथ कुछ अन्य लोगों पर हमला बोल दिया। घटना के समय विवाद की आशंका पर थाना पुलिस पहले से ही मौजूद थी, लेकिन घटना टालने में असफल साबित हुई। मामले में लापरवाही पर एसपी अनूप कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी को निलंबित कर दिया था। घटना के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी लगातार जारी रही, लेकिन प्रधानपति अब तक न तो पुलिस के हत्थे चढ़े और न ही अदालत में सरेंडर किया। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने आज घटना के दोषी भाजपा नेता संतोष द्विवेदी को फरार घोषित करते हुए 25000 रूपए के ईनाम का ऐलान किया है। उन्होंने भाजपा नेता की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *