बेवा महिला ने दो देवरों पर पेड़ काटकर बेचने का आरोप, कोतवाली में दी तहरीर
बेवा महिला ने दो देवरों पर पेड़ काटकर बेचने का आरोप, कोतवाली में दी तहरीर
राठ: बेवा महिला ने दो देवरों पर पेड़ काटकर बेचने का आरोप, कोतवाली में दी तहरीर संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आमगांव में पारिवारिक भूमि विवाद को लेकर एक बेवा महिला द्वारा अपने ही दो देवरों पर गंभीर आरोप लगाए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके हिस्से की जमीन में लगे पेड़ों को जबरन काटकर बेच दिया गया और बिक्री से प्राप्त धनराशि भी उसे नहीं दी गई।
जानकारी के अनुसार, आमगांव निवासी राजाबाई पत्नी स्वर्गीय परमलाल ने शनिवार को राठ कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने बताया कि संयुक्त खाते की भूमि में उनके हिस्से में आने वाले खेत में लगे पेड़ों को उनके दोनों देवरों ने बिना अनुमति कटवा दिया। आरोप है कि लकड़ी बेचकर करीब ढाई हजार रुपये की राशि अर्जित की गई, लेकिन उसका हिस्सा उन्हें नहीं दिया गया।
पीड़िता का कहना है कि जब उसने अपने हक की रकम मांगी तो आरोपितों ने उसके साथ अभद्रता की, धमकियां दीं और विवाद खड़ा कर दिया। राजाबाई ने पुलिस को बताया कि पति की मृत्यु के बाद वह अकेली जीवन-यापन कर रही है और परिवार के ही सदस्यों द्वारा इस तरह शोषण किया जाना बेहद दुखद है।
पीड़िता ने आरोपितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर उसे न्याय दिलाने की मांग की है।
इस संबंध में राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है, मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे बेवा महिला के अधिकारों से जुड़ा संवेदनशील मामला मान रहे हैं। अब सभी की नजरें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।