उमराहट में इंसाफ की गुहार बसपा बोली – बेगुनाहों को न्याय मिलेगा
उमराहट में इंसाफ की गुहार बसपा बोली – बेगुनाहों को न्याय मिलेगा
उमराहट में इंसाफ की गुहार, बसपा बोली—बेगुनाहों को न्याय मिलेगा
आंसुओं में बयां हुआ दर्द, बसपा ने सुनी उमराहट गांव की पीड़ा संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर– उमराहट गांव में हाल ही में हुई घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने निष्पक्ष जांच की मांग तेज कर दी है। इसी कड़ी में बसपा का जिलास्तरीय प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा और निषाद समाज के लोगों से सीधे संवाद किया।
प्रतिनिधिमंडल ने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों से मुलाकात कर पूरे मामले की हकीकत जानी। बातचीत के दौरान ग्रामीणों की पीड़ा आंसुओं के रूप में सामने आई। लोगों का कहना है कि पुलिस लगातार नौजवानों, महिलाओं और बुजुर्गों की गिरफ्तारी कर रही है, जिससे पूरे गांव में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
बसपा जिलाध्यक्ष छोटेलाल वर्मा ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई पर गांव का हर व्यक्ति सवाल खड़ा कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर निर्दोष लोगों को परेशान किया गया तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी।
बसपा प्रतिनिधिमंडल ने घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने, बेगुनाहों को न्याय दिलाने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिया है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष छोटेलाल वर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामफूल निषाद, जिला पंचायत प्रतिनिधि विकास निषाद, एडवोकेट पुष्पेंद्र सिद्धार्थ और वरिष्ठ नेता रामहेत अनुरागी समेत कई बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।”