जंतर–मंतर से लौटे पर्यावरण पहरूवा प्रवीण पांडेय ने खागा में शहीदों को किया नमन
बुंदेलखंड राज्य बनने पर खागा को अमर शहीद दरियाव सिंह नगर अलग जिला बनाने का ऐलान
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ — बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर–मंतर पर उपवास कर तथा 50वीं बार प्रधानमंत्री को अपने खून से पत्र लिखकर लौटे बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पर्यावरण पहरूवा प्रवीण पांडेय ने खागा नगर स्थित अमर शहीद दरियाव सिंह स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर प्रवीण पांडेय ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य गठन के पश्चात खागा तहसील को अलग जिला बनाया जाएगा, जिसका नाम “अमर शहीद दरियाव सिंह जिला” रखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि शहीदों के सम्मान और बुंदेलखंड की ऐतिहासिक चेतना को जीवित रखने का संकल्प होगा।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि अमर शहीद दरियाव सिंह का इतिहास स्कूली एवं उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल कराया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने क्रांतिकारी नायकों के संघर्ष से प्रेरणा ले सकें। साथ ही बुंदेलखंड राज्य बनने पर खागा में “अमर शहीद दरियाव सिंह राजकीय राज्य कृषि विश्वविद्यालय” की स्थापना हेतु ठोस पहल की जाएगी, जिससे क्षेत्र के किसानों और युवाओं को शिक्षा, अनुसंधान और रोजगार के अवसर मिल सकें।
प्रवीण पांडेय ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य की मांग जल, जंगल, जमीन, रोजगार और सम्मान से जुड़ी है और यह आंदोलन पूरी तरह अहिंसात्मक एवं लोकतांत्रिक तरीके से तब तक जारी रहेगा, जब तक बुंदेलखंड को उसका संवैधानिक अधिकार प्राप्त नहीं हो जाता।
इस अवसर पर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

